Jaunpur News: प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत होने पर विदाई | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
Jaunpur News: खुटहन क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुतबी चक में विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान प्रधानाध्यापक शशींद्र कुमार शुक्ला को सेवानिवृत होने पर अध्यापकों ने अंगवस्त्र व धार्मिक पुस्तकें आदि देकर सम्मानित किया गया प्रधानाध्यापक शशींद्र कुमार शुक्ला ने हम विद्यालय से विदा हो रहे हैं।लेकिन आप लोगो से कभी भी विदा नही हो सकते । विद्यालय में जितने बच्चे आते है पढ़ने के लिए वह हम लोगो के घर परिवार के तरह होते हैं।
वही शिक्षक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ महामंत्री अभिषेक कुमार उपाध्याय ने कहा कि शिक्षको का दर्जा उस परमपिता परमेश्वर से भी ऊपर दिया गया हैं।जो पूरे सृष्टि को चलाते हैं। शिक्षक कभी रिटायर नही होता विद्यालय से कार्यमुक्त होने बाद शिक्षक जब घर जाता हैं।तो वहां पर परिवार और समाज की जिम्मेदारी उन शिक्षको के ऊपर संभालनी पड़ती हैं। इस मौकेपर प्रधानाध्यापक रामकृष्ण तिवारी,प्रधानाध्यापक अनिल सिंह, प्रधानाध्यापक वीरेंद्र यादव , शिक्षामित्र राजेंद्र मिश्रा, ,राज कुमार मिश्रा, दुष्यंत यादव, डा विजय चौहान समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
![]() | |
|