Jaunpur News: मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद, सात गिरफ्तार | Naya Sabera Network

इजहार हुसैन @ नया सवेरा 

 Jaunpur News: जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के इमलो गांव में बुधवार की रात को दरवाजे पर गंदगी करने, थूकने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद होने लगा। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गयी। दोनो पक्षों के सात लोगों को गिरफ्तार करके थाने ले आयी। बताते हैं कि गांव निवासी मोहम्मद कलीम और मंगनु कन्नौजिया का घर अगल-बगल में स्थित है। बताया जाता है इन दोनों के परिवार के बीच मामूली बात पर आए दिन झगड़ा होता रहता है। बुधवार की रात को गुटखा खाकर थूकने को लेकर एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज होने लगी। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव को घटना की जानकारी दे दिया।

इसे भी पढ़ें: Jaunpur News: आईजी वाराणसी ने पुलिसकर्मियों से लगवाई दौड़ | Naya Sabera Network

 वे मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। मौके से एक पक्ष के मोहम्मद कलीम तथा उसके दो पुत्रों मोहम्मद अरसलाम, मोहम्मद चांद तथा दूसरे पक्ष के मंगनु कन्नौजिया तथा उसके तीन पुत्रों धीरज कुमार, सूरज कुमार तथा अंबुज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी का चालान भेज दिया गया। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि दोनों का घर अगल बगल है। यह बेवजह आपस में झगड़ा करते हैं। सभी पर मुकदमा दर्ज कर शांतिभंग में चालान कर दिया गया।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें