Jaunpur News : डॉ. प्रमोद कुमार सिंह कांग्रेस ने बनाया जौनपुर का जिलाध्यक्ष, अंदरखाने में कलह! | Naya Sabera Network

Jaunpur News: Congress has made Dr. Pramod Kumar Singh the district president of Jaunpur

नया सवेरा नेटवर्क

Jaunpur News : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने में भले ही अभी 2 वर्ष का समय हो लेकिन सभी पार्टियां अपने दल को मजबूत करने के लिए जोर-शोर से जुट गई हैं। कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस भी उत्तर प्रदेश में अपने को मजबूत करने के लिए संगठन में बड़ा फेरबदल किया। पार्टी की ओर से जौनपुर में नए जिलाध्यक्ष की घोषणा की गई। सूत्रों की मानें तो नए जिलाध्यक्ष का नाम सामने आते ही पार्टी के अंदरखाने में ही कलह शुरू हो गई है। हालांकि नए जिलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह (Dr. Pramod Kumar Singh) मुंगराबादशाहपुर से पार्टी के प्रत्याशी रह चुके हैं और काफी काबिल व्यक्ति हैं। अब पार्टी को वह कितना मजबूत कर पाएंगे यह तो वक्त ही बताएगा।

Jaunpur News: Congress has made Dr. Pramod Kumar Singh the district president of Jaunpur

कौन हैं डॉ. प्रमोद कुमार सिंह

आपको बता दें कि जौनपुर जनपद के महाराजगंज विकासखण्ड में डॉ. प्रमोद कुमार सिंह (Dr. Pramod Kumar Singh) का जन्म हुआ है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत की थी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई के एनएसयूआई के महासचिव और प्रदेश महासचिव रह चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली और बिहार जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव की बड़ी जिम्मेदारी निभाई है। वर्तमान समय की बात करें तो वह कांग्रेस कमेटी (शिक्षक) के प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव हैं।

Jaunpur News: Congress has made Dr. Pramod Kumar Singh the district president of Jaunpur

9 भाषाओं के जानकार हैं डॉ. प्रमोद कुमार सिंह

डॉ. प्रमोद कुमार सिंह (Dr. Pramod Kumar Singh) सुजानगंज में स्थित एक विद्यालय के प्रबंधक भी हैं। उनकी शिक्षा-दीक्षा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में हुई है। वे 9 भाषाओं के जानकार है। ऐसी विद्या जौनपुर में गिने-चुने लोगों के पास ही है। 

Jaunpur News: Congress has made Dr. Pramod Kumar Singh the district president of Jaunpur

डॉ. प्रमोद कुमार सिंह को विदेश से मिली मानद उपाधि

राजनीति के क्षेत्र में बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जो अनपढ़ हैं या सिर्फ साक्षर हैं लेकिन कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह (Dr. Pramod Kumar Singh) की बात करें तो इनको विदेश के विश्वविद्यालय से मानद उपाधि मिल चुकी है। इंटरनेशनल पीस यूनिवर्सिटी, जर्मनी और बॉल्स ब्रिज यूनिवर्सिटी, डोमिनिका ने उन्हें मानद उपाधि से नवाजा है।

Jaunpur News: Congress has made Dr. Pramod Kumar Singh the district president of Jaunpur

डॉ. प्रमोद कुमार सिंह को पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं सम्मानित

बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर ने कहा था कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पीयेगा वह दहाड़ेगा। कुछ ऐसा ही डॉ. प्रमोद कुमार सिंह (Dr. Pramod Kumar Singh) के जीवन में हो रहा है। नेपाल के पूर्व राष्ट्रपति और थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं। नेपाल के पूर्व राष्ट्रपति से राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवॉर्ड तो थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री से प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड मिल चुका है। ग्रामीण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने सुजानगंज और महाराजगंज में एक स्कूल की स्थापना की।

Jaunpur News: Congress has made Dr. Pramod Kumar Singh the district president of Jaunpur

डॉ. प्रमोद कुमार सिंह के स्कूल में आ चुके हैं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम

बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ. प्रमोद कुमार सिंह (Dr. Pramod Kumar Singh) के विद्यालय में देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (अवुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम), कारगिल विजेता मेजर योगेंद्र सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव आ चुके हैं। 

Jaunpur News: Congress has made Dr. Pramod Kumar Singh the district president of Jaunpur

नियुक्ति होते ही अंदरखाने में दो फाड़

सूत्रों की मानें तो जौनपुर में कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष का नाम घोषित होते ही कांग्रेस के अंदरखाने में दो फाड़ होता नजर आ रहा है। एक तरफ डॉ. प्रमोद कुमार सिंह (Dr. Pramod Kumar Singh) के चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे नेता भी हैं जिन्होंने बधाई तो दी लेकिन अंदर ही अंदर वह अपने नेता को जिलाध्यक्ष पद पर देखना चाहते थे हालांकि पार्टी आलाकमान ने काबिल व्यक्ति को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

Jaunpur News: Congress has made Dr. Pramod Kumar Singh the district president of Jaunpur

यह भी पढ़ें :  समर्पण की भावना से अपने दायित्वों का निर्वहन करें कर्मचारी : आईजी

नए जिलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने क्या कहा?

नए जिलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह (Dr. Pramod Kumar Singh) का कहना है कि पहले मैं जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर के जिला महासचिव पद की जिम्मेदारी को बखूबी निर्वहन कर रहा था। अब पार्टी ने इससे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है तो निश्चित रूप से मैं पार्टी की नीतियों, कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करुंगा। सबसे बड़ी बात है कि पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती करने के लिए जो हमेशा हो पड़ेगा करुंगा। पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा।


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से रंगों के महापर्व होली की सभी प्रदेशवासियो को हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें