Jaunpur News: शिया जामा मस्जिद में अदा की गई अलविदा जुमा की नमाज़ | Naya Sabera Network

Jaunpur News Alvida Jumma ki Namaz was offered in Shia Jama Masjid Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। अलविदा जुमा की नमाज़ से पहले खुतब-ए-जुमा में नमाजियों को खेताब करते हुए इमामे जुमा मौलाना महफूज़ुल हसन खां ने कहा कि मौजूदा हालात में मिल्लत के मसायल तभी हल होंगे, जब मिल्लत में ज़िन्दगी के हर शोअबे (वर्ग) के माहिर पाये जायें, इसलिए हर हालत में अपने बच्चों को अच्छी तालीम (शिक्षा) दिलाएं। उन्होंने क़ौम को बुराईयों से दूर रहने का भी पैग़ाम दिया। 

मिल्लत में एक दूसरे को नुक़सन पहुंचाने की ज़हनीयत (मानसिकता) छोड़कर मिल्लत को जोड़ने पर ज़ोर दिया उन्होंने फितरे के हवाले से बताया कि यहां पर ज़्यादातर लोग गेहूं खाते हैं इसलिए तीन किलो के हिसाब से 90 रुपया एक फितरे की रक़म बनती हैं। नमाज़ के बाद यौमे क़ुदस के हवाले से बैतूल मुक़द्दस की बहाली और फिलीस्तीन के मुसलमानों के लिए दुआ मौलाना महफूज़ुल हसन खां साहब ने कराई।

Jaunpur News Alvida Jumma ki Namaz was offered in Shia Jama Masjid Naya Sabera Network

उन्होंने पारा चीनार पाकिस्तान में शियों के शहीदों की मग़फेरत के लिए भी दुआ की वहां शियो पर होने वाले वाले ज़ुल्म के लिए पाकिस्तान सरकार की मज़म्मत (निन्दा) भी की। उन्होंने वतने अज़ीज़ हिन्दोस्तान की खुशहाली की भी दुआ की अलविदा नमाज़े जुमा कै प्रोग्राम की  निज़ामत (संचालन) सैय्यद असलम नक़्वी ने किया। 

इसे भी पढ़ें: कोचिंग गई थी युवती, जानिए क्या हुआ, परिजन हो गए परेशान 

मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने बताया कि नमाज़ ज़िला प्रशासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर में अदा की गई। उन्होंने बताया कि ईदुल फितर की नमाज़ ईदगाह सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में चांद की तस्दीक होने पर ईद के रोज़ 9 बजे सुबह होगी। उन्होंने इंतेजामिया कमेटी की जानिब से नमाजियों का नमाज़ के सकुशल संपन्न कराने में सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया।


*👨‍🚀 Gen-Next Space Heroine  at Mount Litera Zee School 🚌 📚 Admission Open NURSERY TO GRADES IX & XI 🟠 Science 🟠 Commerce 🟠 Humanities 🎒 ENROLL TODAY and 🎓 set you children on the path to brighter future 📲 7311171181, 7311171182 📍 Campus Location : Fatehganj, Jaunpur*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें