Mumbai News: फरहान आजमी की रोजा इफ्तार पार्टी में दिखी गंगा जमुनी तहजीब | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा फरहान आजमी फाउंडेशन के अध्यक्ष फरहान आजमी द्वारा आज जोगेश्वरी के 24 कैरेट के पास रोजा इफ्तार पार्टी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी जाति और सभी धर्म के लोगों ने भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए एकसाथ मिलकर रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर फरहान आजमी ने कहा कि हर साल हमारी संस्था की तरफ से स्कूली छात्रों की शिक्षा के लिए 50 लाख रुपया डोनेट किया जाता है। इस साल से हमारी संस्था आईएएस, पीसीएस की तैयारी करने वाले वर्सोवा विधानसभा के छात्र-छात्राओं को आर्थिक मदद करेगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में हमारी विधानसभा के बच्चे बच्चे आईएएस, पीसीएस बन सके । स्थानिक विधायक हारुन खान, एआईसीसी के सदस्य महेश के मलिक, महाराष्ट्र कांग्रेस की महासचिव भावना जैन, जिला अध्यक्ष क्लाइव डाईस, मियां कश्मीरी , अभिलाष अवस्थी, अमरचंद यादव, सुनील दुबे, संतोष यादव के अलावा भारी संख्या में राजनीति सामाजिक फिल्मी हस्तियां इफ्तार पार्टी में मौजूद थी।
![]() |
विज्ञापन |