Mumbai News: श्री एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ़ लॉ में मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन | Naya Sabera Network

Mumbai News Free health checkup camp organised at Shri LR Tiwari College of Law Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

भाईंदर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित श्री एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ़ लॉ के डीएलएलई विभाग द्वारा वोकार्ड हॉस्पिटल के सौजन्य से आज मुफ्त चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। करीब 200 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया।कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में राहुल एजुकेशन की सह सचिव श्रीमती कृष्णा राहुल तिवारी के  अलावा प्रशासकीय अधिकारी श्रीदेवी एमएन उपस्थिति रही। लॉ कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती श्वेता चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी आदि का मुफ्त परीक्षण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंसिपल विकास तिवारी,  डॉ अमिता दुबे, डॉ कीर्ति दुबे, सुश्री पूजा शिवहरे, मनीषा पाठक , एडमिन प्रवीण पांडे तथा पूरे स्टाफ का अच्छा सहयोग रहा।

*ADMISSION OPEN :  KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | Karmahi (Near Sevainala Bazar) Jaunpur | Naya Savera Network*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें