UP News: प्रयागराज में गैंगस्टर मामले के फरार चार सदस्य गिरफ्तार | Naya Sabera Network


नया सवेरा नेटवर्क

Prayagraj News: नवाबगंज थाने की पुलिस टीम ने सोमवार को गैंगस्टर मामले में फरार चल रहे चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए चारों सदस्य समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। परीक्षा के दौरान नकल कराने, धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में फूलपुर थाना क्षेत्र के ढेलहा कतरौली गांव निवासी मनीष कुमार पटेल पुत्र कृपाशंकर, प्रयागराज के होलागढ़ थाना क्षेत्र के भुवनपुर गांव निवासी कमलेश कुमार पटेल पुत्र रामबहादुर , होलागढ़ के ही भगवतीपुर खुटहन गांव निवासी वीरेन्द्र कुमार पटेल पुत्र सेहत बहादुर पटेल , सोरांव थाना क्षेत्र के जमुई गांव निवासी निगम सिंह पटेल पुत्र छेदीलाल पटेल हैं। 

उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी लोगों के खिलाफ नवाबगंज थाने में वर्ष 2025 में धारा-2/3 उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम से सम्बन्धित मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को सेरांवा गांव के पास से गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

इसे भी पढ़ें: UP News: प्रयागराज में टावर पर चढ़ी महिला को उतारने में कामयाब हुई पुलिस


*ADMISSION OPEN :  KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | Karmahi (Near Sevainala Bazar) Jaunpur | Naya Savera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें