Jaunpur News: बड़े ही पुरसुकून माहौल में मनाया गया ईद का त्योहार | Naya Sabera Network


विभिन्न ईदगाहों में अदा की गई ईद की नमाज

अब्दुल हक अंसारी  @ नया सवेरा 

केराकत, जौनपुर। क्षेत्र में ईद उल फितर का त्योहार बड़े ही पुरसुकून माहौल में सकुशल सम्पन्न हो गया। नगर के शेखजादा स्थित बड़ी ईदगाह मस्जिद में मौलवी निजामुद्दीन अंसारी ने नमाज ईद की नमाज पढ़ाई। इसी प्रकार नरहन स्थित इस्माइल बाबा की कुटी के ईदगाह में हाफिज इमरान हाश्मी ने ईद की नमाज पढ़ाई। इसी प्रकार डेहरी स्थित ईदगाह में मौलाना इनामुल हसन कासमी, मुर्की दारुल फलाह मदरसा की मस्जिद में मौलाना कय्यूमुद्दीन, इसी गांव की कोट मस्जिद में मौलाना समीर अहमद, बंजारेपुर जामा मस्जिद में हाफिज अब्दुल रशीद व पूर्वी मस्जिद में मौलाना लईक अहमद ने ईद की नमाज पढ़ाई।

इसे भी पढ़ें:  विद्युत ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने मचाई तबाही

इसी प्रकार मुफ्तीगंज स्थित जामा मस्जिद में मौलाना बहाउद्दीन मंसूरी, मदरसा गली स्थित मस्जिद हाफिज दानिश अंसारी ने नमाज पढ़ाई। इसी प्रकार देवकली तकिया मस्जिद में मौलाना रेहान हलीमी ने ईद की नमाद पढ़ाई। केराकत नगर के ईदगाह पर विधायक व पूर्व सांसद तुफानी सरोज ने मुस्लिम भाईयों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इसी क्रम में केराकत नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण कुमार जायसवाल व पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन विजय कुमार गुप्त ने भी मौके पर मुस्लिम भाईयों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद  दिया। इस अवसर पर एसडीएम सुनील कुमार भारती, सीओ अजीत कुमार रजक, थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय सहित सभी पुलिस चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में ईद की नमाज सम्पन्न होने तक मौके पर मुस्तैद देखे गये।


Hearty greetings on Hindu New Year, Chaitra Navratri and Ram Navami from senior BJP leader Gyan Prakash Singh Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें