Lucknow News: समय से पूर्ण हाें पुलिस विभाग के सभी निर्माण कार्य : सीएम याेगी | Naya Sabera Network

Lucknow News: समय से पूर्ण हाें पुलिस विभाग के सभी निर्माण कार्य : सीएम याेगी | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में पुलिस विभाग के अन्तर्गत प्रचलित एवं प्रस्तावित नये कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा की। उन्होंने कार्यों में तेजी लाने और समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिन परियोजनाओं पर कार्य संचालित है, गृह विभाग द्वारा उनकी प्रगति की नियमित मॉनीटरिंग की जाए। सभी कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं। गृह विभाग की टीम स्थलीय निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करे कि सभी कार्य तय मानकों के अनुसार किए जा रहे हैं। फील्ड के अधिकारियों को भी इन कार्यों के प्रति जवाबदेह बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो परियोजनाएं प्रस्तावित हैं, उनके लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र प्रारम्भ किया जाए।

इसे भी पढ़ें: केतु दोष निवारण के लिए गरीब में कपड़े आदि करें दान

 मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 07 जनपदों वाराणसी, लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, गौतमबुद्धनगर तथा प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट भवन बनाए जाने हैं। इसी तरह 08 जनपदों हापुड़, चन्दौली, औरैया, सम्भल, अमरोहा, शामली, अमेठी तथा कासगंज में पुलिस लाइन के आवासीय तथा अनावासीय भवनों का निर्माण किया जाना है। इन कार्यों में तेजी की अपेक्षा है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जनपद लखनऊ, गोरखपुर तथा बदायूं में पी0ए0सी0 वाहिनी (महिला) की स्थापना हेतु आवासीय, अनावासीय भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय से पूरे किए जाएं। जनपद जालौन, बलरामपुर तथा मीरजापुर में 03 नयी पी0ए0सी0 वाहिनी (महिला) की स्थापना की जानी है। इनके लिए उपयुक्त स्थान का चयन कर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर तथा शामली में पी0ए0सी0 वाहिनी (पुरुष) के आवासीय, अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य प्रगति पर है। जनपद सम्भल, बिजनौर तथा अयोध्या में पी0ए0सी0 वाहिनी (पुरुष) की स्थापना किए जाने हेतु भूमि खरीद की कार्यवाही तेजी से पूर्ण की जाए।

उन्होंने कहा कि लखनऊ में विशेष सुरक्षा बल के मुख्यालय 01वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल की स्थापना हेतु आवासीय, अनावासीय भवनों तथा जनपद गोरखपुर में उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल की दूसरी वाहिनी की स्थापना हेतु आवासीय, अनावासीय भवनों का निर्माण तीव्र गति से करते हुए पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विशेष सुरक्षा बल की 04 नयी वाहिनियां गठित की जानी हैं। इनके लिए जनपद अयोध्या, प्रयागराज, मथुरा तथा सहारनपुर में उपयुक्त स्थल का चयन कर आवश्यक कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि निर्माणाधीन अथवा प्रस्तावित कार्यों में भूमि की आवश्यकता को पूरा करते हुए सभी कार्य तेजी के साथ आगे बढ़ाए जाएं। जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर उपयुक्त स्थल का चयन किया जाए। ट्रेण्ड तथा समर्पित लोगों की तैनाती करते हुए मैनपावर को बढ़ाया जाए।

*👨‍🚀 Gen-Next Space Heroine  at Mount Litera Zee School 🚌 📚 Admission Open NURSERY TO GRADES IX & XI 🟠 Science 🟠 Commerce 🟠 Humanities 🎒 ENROLL TODAY and 🎓 set you children on the path to brighter future 📲 7311171181, 7311171182 📍 Campus Location : Fatehganj, Jaunpur*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें