धर्मनगरी गोंदिया में चेत्रीचंड्र (झूलेलाल जयंती) महोत्सव सप्ताह 23-30 मार्च 2025 का आगाज़ | Naya Sabera Network

  • रविवार 30 मार्च को विशाल शोभा यात्रा - सिंधी समाज अपना व्यापार व्यवसाय रविवार को बंद रखेंगे 
  • चेट्रीचंड्र उत्सव सिंधी समाज के लिए दीपावली से काम नहीं - आयोलाल सभई चवो झूलेलाल बेड़ा ई पार- एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र 
Chetrichandra (Jhulelal Jayanti) Festival Week begins in the holy city of Gondia from 23-30 March 2025 Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

गोंदिया - धर्मनगर गोंदिया में हर वर्ष की तरह इस वर्ष 2025 में भी 23 से 30 मार्च 2025 तक झूलेलाल जयंती सप्ताह समारोह ऐसा मनाया गया मानों दीपावली मनाई जा रही है। गोंदिया में सातों दिन कोई ना कोई कार्यक्रम  रखा गया था, जिसकी शुरुआत 23 मार्च 2025 को रक्तदान शिविर से की गई थी। मैंने रिपोर्टिंग करते हुए देखा कि पूरे सिंधी समाज का जोश उत्सव सातवें आसमान पर दिख रहा था। समाज का हर व्यक्ति खुशी से उत्सव मना रहा था। 27 मार्च 2025 को आदर्श प्ले ग्राउंड पर कार्यक्रम भजन संध्या में छोटे अमिताभ बच्चन को देख सभी हैरान रह गए अभी तक हम मीडिया में देखते से लेकिन उसे दिन साक्षात रूप से देख़ा। समाज का हर व्यक्ति झूमते हुए दिखाई दिया। 

फिर 28 मार्च 2025 को भजन संध्या के साथ-साथ आनंदतोत्सव सिंधी खाद्या खेल स्पर्धा भी आयोजित की गई थी, प्रत्येक स्टॉल के लिए 10 रूपए जिसमें कई की क्वांटिटी मार्केट शुल्क था, परंतु मुझे वहां दो स्टॉल ऐसे दिखे जो बिल्कुल फ्री थे यह देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा वह फक्र महसूस हुआ कि चेटीचंड के उत्सव पर यह निशुल्क वितरण किया जा रहा था, यह थे प्रेम प्रकाश आश्रम का चटनी डोडो वह शरबत तथा आनंदपुर दरबार साहब का आलूपोहा मैंनें स्टॉल वालों से बात की तो उन्होंने बताया यह हमारे गुरु जी का आदेश है कि बिना शुल्क चेट्री चड्र की खुशी में स्टॉल पर प्रसाद बाटें मैंने देखा उन दोनों हॉस्टलों पर मनाहीं नहीं थी, कितनी भी बार प्रसाद ले सकते हैं, जो रेखांकित करने वाली बात है। अब 29 मार्च को सिंधी डांस कार्यक्रम अचो त नाचउ व 30 मार्च 2025 को शंकर चौक से भव्य शोभा यात्रा निकालकर पूरा शहर भ्रमण कर हेमू कालानी चौक पर समाप्त होगी 

-संकलनकर्ता लेखक - क़र विशेषज्ञ स्तंभकार साहित्यकार अंतरराष्ट्रीय लेखक चिंतक कवि संगीत माध्यमा सीए(एटीसी) एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानीं गोंदिया महाराष्ट्र 9284141425



नया सबेरा का चैनल JOIN करें