Entertainment News: एक्ट्रेस एंजेल राय को मिली जिंदा जलाने की धमकी, मुंबई में FIR दर्ज | Naya Sabera Network

Entertainment News Actress Angel Rai receives threat of being burnt alive, FIR registered in Mumbai

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई में रहने वाली एक्ट्रेस एंजेल राय को जान से मारने की धमकी मिली। धमकी मिलने के बाद उन्होंने मुंबई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। एक्ट्रेस के बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अब आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

Entertainment News Actress Angel Rai receives threat of being burnt alive, FIR registered in Mumbai

कौन है एंजल राय..!?

बताते चले कि नई दिल्ली की मूल निवासी मुंबई में रह कर अपनी पहचान बनाने वाली  एंजल राय अभिनेत्री, मॉडल और गायिका है, जिनके इंस्टाग्राम  अकाउंट @angelrai07 पर 25.5 मिलियन (250 करोड़ से ज्यादा) प्रशंसक  है।

इसे भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार है यूपी: योगी 

अभी हाल ही में सोनभद्र में एक डांडिया नाइट कार्यक्रम में शामिल हुई थी। इनकी "जी म्यूजिक" कंपनी के एल्बम "एक नजर" .. में जुबीन गर्ग के साथ व  "रांझणा" नामक वीडियो एल्बम में गायिका और अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है। इसी प्रकार कई वीडियो एल्बम में एंजल राय अपनी प्रतिभा व आवाज का जादू बिखेर चुकी है। एंजल राय की मधुर आवाज व एक्टिंग के कारण इनके करोड़ों में प्रशंसक है। एंजल का अपनी आवाज में "जब छाए मेरा जादू .. नामक पहला वीडियो एल्बम जारी हुआ तो तहलका मच गया था।

Entertainment News Actress Angel Rai receives threat of being burnt alive, FIR registered in Mumbai

वेब सीरीज का ट्रेलर हुआ लॉन्च

एंजेल राय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से एक शख्स उन्हें लगातार धमकी भरे ईमेल और अश्लील संदेश भेज रहा था। उस शख्स ने एंजेल राय को जिंदा जलाने और काटने जैसी घिनौनी धमकियां दीं। वह अपना नाम राकेश चंद्र पटेल और बिहार के नालंदा का निवासी बताता है। पहले वह इसे नजरअंदाज कर रही थीं, लेकिन जब से उनकी वेब सीरीज ‘घोटाला’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, तब से वह शख्स और भी आक्रामक हो गया है और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है।

Entertainment News Actress Angel Rai receives threat of being burnt alive, FIR registered in Mumbai

मिल रही ऐसी धमकियां

एक्ट्रेस ने कहा कि वह शख्स मुझे अपनी पूरी योजना के बारे में बताता है, जैसे वह मुंबई आकर मुझे मारेगा, मेरा सिर काटेगा और मुझे जला कर रख देगा। इस सब को नजरअंदाज करते हुए मैं अब दो साल तक शांत रही, लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे इस पर कड़ा कदम उठाना चाहिए। इसलिए मैंने आज एफआईआर दर्ज करवाई है और चाहती हूं कि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले।

Entertainment News: एक्ट्रेस एंजेल राय को मिली जिंदा जलाने की धमकी, मुंबई में FIR दर्ज | Naya Sabera Network


पुलिस ने एंजेल राय के शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 75, 78, 79, 351(3), 352, 356(2) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच कर रही है। एंजेल राय की पेशेवर यात्रा की बात करें तो वह जल्द ही वेब सीरीज ‘घोटाला’ में नजर आने वाली हैं, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। जो 29 मार्च को रिलीज होने जा रही। इस धमकी के बाद एंजेल राय ने कहा कि वह चाहती हैं कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

*RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Enjoy a Variety of Activities, Entertainment, & Celebrate Special Occasions with Delicious Indian, South Indian, Italion, North Indian Chinese Dishes, Mocktails, & More | Swimming Pool & Open Garden, Outdoor Garden With Umbrella For Dining, Delicious Food & Luxurious Style| Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें