Jaunpur News: जानवर को बचाने के चक्कर में हादसा, दम्पति घायल | Naya Sabera Network
इजहार हुसैन @ नया सवेरा
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के बाईपास पर शाहबड़ेपुर गांव के पास सोमवार की रात को कुत्ते को बचाने में बाइक सवार दम्पति गिरकर घायल हो गए। जलालपुर क्षेत्र के कबूलपुर गांव निवासी ओसामा खान अपनी पत्नी सोमैया के साथ बाइक से जौनपुर शहर गया था। वह रात को घर वापस आ रहा था। जैसे ही गांव के पास सड़क पर बाइक के सामने भागकर एक कुत्ता आ गया। ओसामा अचानक ब्रेक लगाया। बाइक फिसलकर गिर गई। ओसामा की पत्नी सड़क पर गिरी वहीं ओसामा बाइक सहित सड़क के किनारे गहरे गड्ढे में चला गया। उसके गले की हड्डी टूट गई तथा शरीर में काफी चोट आयी। पत्नी को भी चोट लगी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए दोनों को उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में ले जाया गया।
![]() |
Ad |
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news