Varanasi News: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, चोरी की बाइक बरामद | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बड़ागांव थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया। जबकि उसका साथी फरार हो गया। चोर के पास से चोरी की बाइक बरामद की गई। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। उसके खिलाफ पहले से लंका और अन्य थानों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर आरोपित को प्राइमरी स्कूल कुड़ी के पास से गिरफ्तार किया। आरोपित अभय कुमार सिंह उर्फ अंकित सिंह (निवासी ग्राम कुसही, बड़ागांव) के पास मिली बाइक चोरी की निकली। उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपने साथी के साथ नवंबर 2024 में लंका थाना क्षेत्र के बुटीक सेंटर के सामने से पल्सर बाइक चुराई थी। पुलिस से बचने के लिए बाइक की नंबर प्लेट बदल दी गई थी। गिरफ्तारी के दौरान उसका साथी भागने में सफल रहा। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह, उपनिरीक्षक नंदलाल कुशवाहा और अविनाश कुमार सिंह शामिल रहे।