BREAKING

UP News : भाेर के साढ़े तीन बजे से कुंभ मेला क्षेत्र की जानकारी लेते रहे मुख्यमंत्री याेगी | Naya Savera Network


  • पीएम मोदी से पहले प्रयागराज पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार को भोर के साढ़े तीन बजे से ही अपने सरकारी आवास पर स्थिति वार रूम से कुंभ मेला क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री के साथ वार रूम में प्रदेश के डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ बसंत पंचमी के अमृत स्नान का लगातार अपडेट लेते रहे एवं आवश्यक निर्देश भी देते रहे।
माैनी अमावस्या पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के बाद मेला प्रशासन के साथ ही लखनऊ में मुख्यमंत्री समेत शासन के अधिकारी भी मेला पर नजर बनाए हुए हैं। सभी जिम्मेदार अधिकारी अखाड़ों का स्नान के साथ अन्य श्रद्धालुओं के स्नान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मुस्तैदी से लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री की सजगता की वजह से मेला क्षेत्र में तैनात अधिकारी भी डटे हुए हैं। 
उल्लेखनीय है कि सरकार ने महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान लगाया था। कुंभ में श्रद्धालुओं के स्नान का आंकड़ा 35 करोड़ पार गया है। बसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार को दोपहर 12 बजे सवा करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगा ली है। स्नान का सिलसिला जारी है।

मंगलवार को प्रयागराज पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांच फरवरी को प्रयागराज दौरे के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को कुंभनगर प्रवास पर रहेंगे। शासन के सूत्रों के मुताबिक वह मेला क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे और तैयारियों की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कुंभ में स्नान करने और दर्शन पूजन करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।



*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें