UP News : मोबाइल छीनकर फरार 4 अभियुक्त गिरफ्तार, मोबाइल बरामद | Naya Savera Network



नया सवेरा नेटवर्क

बस्ती। अमरनाथ यादव पुत्र रामबली साकिन बेलवा राजा थाना गौर जनपद बस्ती द्वारा थाना हरैया पर सूचना दी गयी कि मेरी सैमसंग मोबाईल एन्ड्रायड मोबाइल चार मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने करीब 1.40 बजे दिन में महाराजगंज पुलिस चौकी (कप्तानगंज) के पास छीनकर फरार हो गये। इस सूचना पर थाना हरैया पर मु0अ0सं0 27/2025 धारा 304(2) BNS पंजीकृत किया गया। थाना हरैया पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना से संबंधित चारो अभियुक्तों (रजनीश उर्फ मन्टू पुत्र रामजनम उम्र 20 वर्ष ग्राम त्रिलोकपुर तिवारी थाना हरैया जनपद बस्ती,मन्जीत कुमार पुत्र प्रेम शंकर कन्नौजिया उम्र 22 वर्ष ग्राम लबदहा थाना हरैया जनपद बस्ती,सतीश तिवारी पुत्र रामकुमार तिवारी उम्र 21 वर्ष ग्राम भरगवा थाना हरैया जनपद बस्ती,गिरजेश तिवारी पुत्र मुरली तिवारी उम्र 19 वर्ष ग्राम भरगवा थाना हरैया जनपद बस्ती) को 24 घंटे के अन्दर मुखबीरी सूचना के आधार पर खम्हरिया गंगाराम में उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह हरैया के तरफ जा रहे थे। अभियुक्तों के कब्जे से छीना गया मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद हुई। अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायालय भेजा जा रहा है।





*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें