Bihar News : ट्रक और ऑटो की टक्कर में सात की मौत | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
पटना। जिले के मसौढ़ी इलाके में एक आटोरिक्शा और एक ट्रक के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई है। मसौढ़ी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने पीटीआई-से बात करते हुए सोमवार को बताया कि यह दुर्घटना कल रात नूरा पुल के पास हुई। सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। उन्होंने कहा हादसे में मरने वालों की पहचान की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब आटोरिक्शा रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया।