UP News : मोटर साइकिल चोरी कर बिक्री करने वाले 3 अंतर्जनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार | Naya Savera Network
- चोरी की 7 मोटरसाइकिल बरामद
नया सवेरा नेटवर्क
बस्ती। थाना सोनहा पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना सोनहा क्षेत्रान्तर्गत चोरी गए मोटरसाइकिल के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 05/2025 धारा-305 B.N.S से संबंधित वांछित 3 अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों (कृष्ण मणि पाण्डेय पुत्र जगदीश प्रसाद पाण्डेय उम्र करीब 38 वर्ष निवासी ग्राम विशुनपुर थाना गौर जनपद बस्ती,विक्रम गौतम पुत्र गनेश निवासी ग्राम भुईगावा थाना भवानी गंज जनपद सिद्धार्थनगर उम्र करीब 22 वर्ष (उ0प्र0),मुकेश यादव पुत्र गजराज यादव उम्र करीब 26 वर्ष निवासी कुक नगर ग्राम/टोला झुनखुनिया अहिरनडीह थाना खोड़ारे जनपद गोंडा (उ0प्र0)) को आज शुक्रवार को थाना सोनहा क्षेत्र के अइला घाट पुल के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे/निशानदेही से चोरी के कुल 7 मोटरसाइकिल व 2 मोबाइल बरामद किया गया।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सोनहा पर गिरफ्तार 03 अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 21/2025 धारा 305, 303(2), 317(4), 318(2), 319(2), 336(3), 338, 340(2) B.N.S. पंजीकृत कर व पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0 05/2025 धारा 305 BNS में धारा 317(4) BNS की बढ़ोत्तरी कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।