UP News : कानपुर में हेलमेट पहने 4 बदमाशों ने ज्वैलर्स से की 18 लाख की लूट | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
कानपुर. जिले के साढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ज्वेलर्स से बेख़ौफ़ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने 18 लाख रुपए की लूट कर डाली. इसके बाद आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. पीड़ित व्यापारी मुकेश शुक्ला ने बताया कि साढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार देर रात कुढ़नी चौराहे के पास दो अलग-अलग बाइकों से आए चार बदमाशों ने उनकी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मारी. इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरी और वह भी बाइक से नीचे गिर गए. इसके बाद बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचा लगाकर उनके पास मौजूद जेवरात से भरा बैग छीन लिया.
पीड़ित के मुताबिक लुटेरे करीब 8 किलो चांदी ,100 ग्राम सोना और डेढ़ से 2 लाख की नगदी लूट ले गए. इस तरह से बदमाशों ने करीब 18 लाख रुपए का सामान लूट लिया और फिर धमकी देते हुए आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित में इसकी सूचना पुलिस व व्यापार मंडल को दी. ज्वेलर्स व्यापारी से लूट की सूचना मिलते ही खुद एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. इस वारदात से व्यापारियों में रोष है. पूरे मामले में एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वह खुद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे. व्यापारी से पूछताछ की गई है. पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की टीम में बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News