UP News : होटल में गैस सिलेंडर से लगी आग, दो मजदूर झुलसे | Naya Savera Network
- होटल प्लेज़ेंट व्यू में पार्टी के दौरान हुआ हदसा, तंदूर का काम कर रहे थे मजदूर
- रायबरेली जिला चिकित्सालय में चल रहा इलाज
नया सवेरा नेटवर्क
रायबरेली। होटल प्लेज़ेंट व्यू में उस समय अफ़रा तफरी मच गई जब शादी समारोह के दौरान अचानक एक गैस सिलेंडर आग लग गई। तंदूर में रोटी सेक रहे दो युवक उसकी चपेट में आ गए बल्कि तीसरे को मामूली चोट आई है तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मनिका सिनेमा के निकट होटल प्लेजेंट व्यू में शनिवार रात्रि 9.30 यह हादसा गैस सिलेंडर में आग लगने से हुआ है। घायल युवक जुबैर और इकरार मेरठ जिले के रहने वाले हैं। जो कहारों के अड्डे पर किराए पर रहते हैं। होटल में तंदूर का काम करते समय दोनों दुर्घटना का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि सिलेंडर तंदूर के करीब रख कर भट्टी चली जा रही थी गर्मी पाकर सिलेंडर में आग लग गई समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News