UP News : फसल डूबने से आहत किसान ने लगाई फांसी, माैत | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
बागपत। बागपत जनपद के बालैनी थाना क्षेत्र में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान की फसल पानी में डूब गई थी। जिससे उसको भारी नुकसान हो गया। किसान का नाम जीतराम है जो बालैनी के रहने वाले थे । जीतराम के बेटे सोनू ने बताया कि उसके पिता ने चार बीघा खीरे की अगेती फसल बोई थे। जिसको उगाने के लिए हजारों रुपये उधार लेकर लगाए थे। शनिवार को पिता खेत में पहुंचे तो फसल पानी में डूबी मिली। पड़ोसी किसान के खेत का पानी जीतराम के खेत में भर गया जिससे उसकी खीरे की सारी फसल डूब गई। नुकसान से आहत किसान ने खेत से घर लौटकर परिजनों को नुकसान के बारे में बताया ओर मौका पाकर पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। बालैनी थाना प्रभारी शेलेन्द्र मुरारी दीक्षित का कहना है की किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। किस वजह से यह कदम उठाया गया अभी जानकारी नहीं है।