UP News : फसल डूबने से आहत किसान ने लगाई फांसी, माैत | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

बागपत। बागपत जनपद के बालैनी थाना क्षेत्र में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान की फसल पानी में डूब गई थी। जिससे उसको भारी नुकसान हो गया। किसान का नाम जीतराम है जो बालैनी के रहने वाले थे । जीतराम के बेटे सोनू ने बताया कि उसके पिता ने चार बीघा खीरे की अगेती फसल बोई थे। जिसको उगाने के लिए हजारों रुपये उधार लेकर लगाए थे। शनिवार को पिता खेत में पहुंचे तो फसल पानी में डूबी मिली। पड़ोसी किसान के खेत का पानी जीतराम के खेत में भर गया जिससे उसकी खीरे की सारी फसल डूब गई। नुकसान से आहत किसान ने खेत से घर लौटकर परिजनों को नुकसान के बारे में बताया ओर मौका पाकर पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। बालैनी थाना प्रभारी शेलेन्द्र मुरारी दीक्षित का कहना है की किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। किस वजह से यह कदम उठाया गया अभी जानकारी नहीं है।



*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें