UP News: शहीद सैनिकों के आश्रित भाई को भी मिल सकेगी नौकरी | Naya Savera Network

UP News: शहीद सैनिकों के आश्रित भाई को भी मिल सकेगी नौकरी  | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। राज्य सरकार ने सोमवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से 10 प्रस्तावों को मंजूरी दी है। एक महत्वपूर्ण फैसले में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि उत्तर प्रदेश के शहीद सैनिकों के आश्रित भाई भी अब अनुकंपा नौकरी के लिए पात्र होंगे। वहीं, योगी सरकार ने लगातार दूसरे साल भी गन्ने का रेट नहीं बढ़ाया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में गन्ने के राज्य परामर्शित मूल्य 370 रुपए प्रति क्विंटल ही रहेगा। इससे प्रदेश के 50 लाख गन्ना किसान प्रभावित होंगे। वित्तीय वर्ष 2024-25 में गन्ने का राज्य मूल्य 370 रुपये प्रति क्विंटल ही रहेगा। ऐसे में 2021 से अब तक गन्ने के रेट में केवल 20 रुपए की बढोतरी हुई है।

दरअसल, अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में संशोधन से अब उत्तर प्रदेश के मूल निवासी शहीद सैनिक के आश्रित भाई को भी अनुकंपा नियुक्ति मिल सकेगी। यूपी में कई ऐसे मामले है, जहां पर शहीद सैनिक विवाहित नहीं है और उनके छोटे या बड़े भाई शहीद पर ही आश्रित थे। कई मामले ऐसे भी हैं, जहा शहीद सैनिक की पत्नी अनुकंपा नियुक्ति के योग्य नहीं है। वहीं, कुछ मामले ऐसे भी हैं, जहां शहीद सैनिक की विधवा पत्नी ने शहीद के छोटे भाई से ही विवाह किया है। इस तरह की स्थिति में छोटे भाई को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिलाने के लिए नियमों में संशोधन किया गया है।
 
वहीं, बजट में राज्यपाल के अभिभाषण प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। इस कड़ी में अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के एक हिस्से का चौड़ीकरण और विस्तार किया जाएगा। यह सड़क 30.643 किलोमीटर लंबी होगी। आजमगढ़ में महुला गढ़वल बंधा पर ब्रिज, मार्ग और सुरक्षात्मक कार्य के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। वाराणसी में लहरतारा से बीएचयू, रवींद्रपुरी कॉलोनी होते हुए विजया सिनेमा तक की सड़क को चौड़ा किया जाएगा। अयोध्या में मया टांडा मार्ग के कुछ हिस्सों का चौड़ीकरण और सुधार कार्य किया जाएगा। मुजफ्फरनगर-बड़ौत मार्ग के चौड़ीकरण और सुधार का काम एशियन विकास बैंक के ऋण से किया जाएगा। शाहजहांपुर जिला कोर्ट का विस्तार किया जाएगा और पीडब्ल्यूडी भवन की भूमि कोर्ट को दी जाएगी। अयोध्या में विकास कार्यों के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण को कार्यदायी संस्था बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है।
 
  • अन्य प्रस्तावों को भी दिखायी हरी झंडी
- अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के पैनेज 0.00 से चैनेज 25.393 के बीच 23.943 किलोमीटर में लक्ष्मण पथ को शामिल करते हुए 30.643 किलोमीटर लंबे मार्ग का चार लेन चौड़ीकरण और विस्तारीकरण होगा।
 
- आजमगढ़ जिले में महुला गढ़वल बंधा पर हाजीपुर खडेलिया-गोला बाजार भाग घाघरा नदी पर ब्रिज, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त मार्ग और सुरक्षात्मक के एस्टीमेट को मंजूरी मिली।
 
- वाराणसी में लहरतारा से बीएचयू, रवींद्रपुरी कॉलोनी होते हुए विजया सिनेमा सकल मार्ग के चेनेज 0.000 से 7.212 तक 4 लेन और पैनेज 7.212 से 9.512 तक 6 लेन सड़क का चौड़ीकरण और विस्तारीकरण को स्वीकृति दी।
 
- अयोध्या में मया टांडा मार्ग (राज्य राजमार्ग संख्या - 30-ए) में 1 से 14 किलोमीटर लंबाई तक 4 लेन चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य की पुनरीक्षित लागत को मंजूरी दी गई।
 
- उप्र. प्रमुख जल मार्ग विकास कार्यक्रम के तहत एशियन विकास बैंक के ऋण से निर्माणाधीन मुजफ्फरनगर-बड़ौत मार्ग के चौड़ीकरण की स्वीकृति।
 
- शाहजहांपुर के जिला कोर्ट का विस्तार होगा। कोर्ट परिसर से सटी पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण भवन की 5430 वर्गमीटर भूमि कोर्ट को दी जाएगी। भूमि का निशुल्क ट्रांसफर करने का प्रस्ताव पारित।
 
- अयोध्या में धर्मार्थ कार्य विभाग की ओर से जन सुविधाओं, पार्किंग और अन्य विकास कार्यों के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण को कार्यदायी सस्था नियुक्त करने का प्रस्ताव भी मंजूर।    


We're now on WhatsApp. Click to join.

We're now on WhatsApp. Click to join.


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad

*👨‍🚀 Gen-Next Space Heroine  at Mount Litera Zee School 🚌 📚 Admission Open NURSERY TO GRADES IX & XI 🟠 Science 🟠 Commerce 🟠 Humanities 🎒 ENROLL TODAY and 🎓 set you children on the path to brighter future 📲 7311171181, 7311171182 📍 Campus Location : Fatehganj, Jaunpur*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें