Mumbai News : प्रबोधन कुर्ला स्कूल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन हर्षोल्लास से संपन्न | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। प्रबोधन कुर्ला प्री-प्राइमरी, प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन हाल ही में कुर्ला पश्चिम स्थित राजे शिव छत्रपति खेल मैदान में बड़े उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस वर्ष का विशेष आकर्षण ‘पक्षी’ थीम पर आधारित 15 रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियाँ रहीं, जिनके माध्यम से विद्यार्थियों ने पक्षियों के संरक्षण और जागरूकता का संदेश दिया। इस शानदार आयोजन में कुल 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए अभिनेता संजय मोने, नीलेश गोपनारायण, कोरियोग्राफर सुभाष नकाशे, अश्विन मेश्राम, प्रेमसागर मेस्त्री, रामदास भोसले, भालचंद्र दलवी, प्रमोद मोरजकर, अजय शुक्ला, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, संस्था के अध्यक्ष और शिवसेना उपनेता भाऊ कोरगांवकर, ट्रस्टी शलाका कोरगांवकर, जयदीप हांडे, नीलेश कोरगांवकर, प्रधानाध्यापिका विद्या फलके और शिक्षिका विशाखा परब सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।