Mumbai News : वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों को कौशल विकसित करने का अवसर मिलता है: लल्लन तिवारी | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है तथा उन्हें अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने का मौका मिलता है। मीरा रोड स्थित श्री एल आर तिवारी डिग्री कॉलेज के प्रांगण में आयोजित फादर जोसेफ इंग्लिश हाई स्कूल के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों को एक साथ काम करने, नेतृत्व करने, और विभिन्न संस्कृतियों को समझने का मौका मिलता है। छात्रों को प्रशंसा मिलती है और उनमें उत्साह भरता है। छात्रों को अपने भविष्य के प्रयासों के लिए प्रेरणा मिलती है।
लल्लन तिवारी ने कहा कि इसमें विद्यार्थियों को सामाजिक, भावनात्मक, शारीरिक, बौद्धिक, और आध्यात्मिक कौशल विकसित करने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि आज राहुल एजुकेशन सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला शिक्षण संस्थान बन चुका है। देश भर में फैले 60 से अधिक स्कूल और कॉलेजों में लॉ , इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर, विमान पायलट प्रशिक्षण , ड्रोन प्रशिक्षण जैसी उत्कृष्ट शिक्षा दी जा रही है। इसका सारा श्रेय प्रशासन से जुड़े सभी अधिकारियों, सभी प्रिंसिपल, सभी शिक्षक और समस्त कर्मचारियों को जाता है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राहुल एजुकेशन की सह सचिव श्रीमती कृष्णा राहुल तिवारी तथा सीओओ उत्सव राहुल तिवारी उपस्थित रहे। सम्मानित अतिथियों के रूप में स्कूल प्रबंधक वीरेंद्र द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, एड. राजकुमार मिश्रा तथा डॉ. मयूर दुबे उपस्थित रहे। फादर जोसेफ इंग्लिश स्कूल के सफलतापूर्वक 25 वर्ष पूरा होने पर चेयरमैन लल्लन तिवारी ने स्कूल की प्रिंसिपल भारती रामदास सलियन का सम्मान किया। बच्चों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विजेता और मेधावी बच्चों को सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गणेश पाटिल, श्रीदेवी मैडम, संतोष शर्मा, विकास तिवारी, ग्रेटा मैडम, नरेंद्र दुबे समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।