Mumbai News : प्रयासों और मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है : लल्लन तिवारी | Naya Savera Network



नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास और मेहनत की नितांत आवश्यकता होती है। इसलिए तो कहा गया है कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। मीरा रोड स्थित श्री एल आर तिवारी डिग्री कॉलेज के प्रांगण में आयोजित क्वीन मैरी हाई स्कूल एंड फर्स्टस्टेप के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए राहुल एजुकेशन के चेयरमैन शिक्षासम्राट लल्लन तिवारी ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए दूरदृष्टि, पक्का इरादा और अनुशासन का होना अति आवश्यक है। आज इन्ही सिद्धांतों पर राहुल एजुकेशन तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज राहुल एजुकेशन द्वारा 60 से अधिक स्कूलों और कॉलेजो में केजी से लेकर पीजी तक की उत्कृष्ट शिक्षा  दी जा रही है।


इसके लिए सभी प्रिंसिपल शिक्षक तथा प्रशासन से जुड़े लोग बधाई के पात्र हैं। बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों और मेधावी बच्चों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सम्मानित लोगों में अरुणोदय राय, वीरेंद्र द्विवेदी, एडवोकेट राजकुमार मिश्रा, रमाशंकर त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे समाजसेवी बृजेश तिवारी, देवाशीष शाह, श्रीदेवी मैडम, संतोष शर्मा , ग्रेटा मैडम, डॉ मयूर दुबे, प्रिंसिपल डॉ संजय मिश्रा, भारती सालियन, विकास तिवारी, जैनेंद्र पेंडनेकर, भावेश सावंत, आरती पांडे, नरेंद्र दुबे, प्रवीण पांडे समेत अनेक लोग उपस्थित रहे थे। अंत में क्वीन मैरी स्कूल की प्रिंसिपल ममता सिंह ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।


*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें