Mumbai News : एंटॉप हिल मेडिकोस एसोसिएशन 7 ट्रॉफी पर एसएन हॉस्पिटल का कब्जा | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। एंटॉप हिल मेडिको एसोसिएशन द्वारा 16 फरवरी दिन रविवार को आयोजित वडाला भक्ति पार्क ग्राउंड में ए पी एल 7 का टूर्नामेंट खेला गया जिसमें कुल पांच हॉस्पिटल की टीमों, ENT NEPHRO LION'S, DERMA LASOCARE, JAY HIND DIAGNOSTIC TITANS, SENGOL STAR'S, S N.HOSPITAL ने, भाग लिया, जिसमें एस एन हॉस्पिटल और सैंगोल हॉस्पिटल के बीच में फाइनल खेला गया सैंगोल हॉस्पिटल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया मैच 6 ओवर का खेला गया जिसमें एस एन हॉस्पिटल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में कुल 101 रन बनाएं एस एन हॉस्पिटल के ओपनर सलामी बल्लेबाज डॉ अफसीर खान ने सबसे ज्यादा 21 बॉल में 72 रन मारे और इस खेल के मैन ऑफ द मैच रहे, पहाड़ जैसे रनों का पीछा करने उतरी सैंगोल टीम के खिलाड़ियों ने 50 रन में ही SENGOL हॉस्पिटल के कप्तान डॉ अजीत कलवार ने अपने अस्त्र शास्त्र रख कर हार स्वीकार कर ली, ApL 7 चमचमाती हुई ट्रॉफी एस एन हॉस्पिटल ने अपने नाम कर ली। एस एन टीम के ओनर डॉ आसिफ खान,कप्तान डॉ अफसीर खान, डॉ अमोल, डॉ धरम ,डॉ अक्लेश, डॉ अनिकेत डॉ एम टी खान, डॉ जोगिंदर, डॉ अविनाश, डॉ जगन्नाथ, डॉ कर्णिक, डॉ गुलाब, डॉ अरविंद, डॉ पंकज, इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों ने अपने दमदार पारी खेली,जहां गेंदबाजों ने अपने फिरकी तेज गेंदबाजी से बैट्समैन को छकाया और विकेट उखाड़ते रहे वही बल्लेबाजों के चौकों छक्कों के बरसात से पूरा खेल परिसर जनता के हौसलों और उनके तालियों के गड़गड़ाहट से, सराबोर होता रहा, एंटॉप हिल मेडिको एसोसिएशन के स्पोर्ट्स कमेटी के, अध्यक्ष एस एन शर्मा, उपाध्यक्ष आर आर सिंह, सेक्रेटरी जितेंद्र कर्णिक उप सेक्रेटरी एस आर ढकोलिया, ट्रेजरर एस एम उमर, कमेटी मेंबर डॉ अरविंद तिवारी, डॉ सुनील शुक्ला, डॉ सुजाता पटेल,डॉ खालिदा खान, डॉ किरण, डॉ एस एम मुलानी, डॉ के जी गड़ा, सभी स्पोर्ट्स कमेटी के सदस्यों ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से क्रिकेट का आयोजन किया सुबह नाश्ता चाय कॉफी खाना पानी पुरी एवं एफडीसी फार्मा के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव सभी लोगों ने मिलकर इनारजल जूस का भारी मात्रा में व्यवस्था की सभी को खिलाड़ियों ने कमेटी और व्यवस्थापक को धन्यवाद दिया।