Lucknow News : अपार्टमेंट की 13वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। गुडंबा थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक द्वारा स्मृति अपार्टमेंट की 13वीं मंजिल से गिरकर युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्मृति अपार्टमेंट में रहने वाले मोन्टी सिंह ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि उनका मित्र अजय नगर कमता निवासी गौरव उर्फ गोलू (25) मिलने के लिए शनिवार की देर रात को घर आया था। रात्रि दो बजे के आसपास वह 13 वीं मंजिल पर स्थित उसके फ्लैट से नीचे गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी परिवार को देते हुए शव को पोस्टमार्टम भेजकर घटना के संबंध में जांच की जा रही है। परिवार की ओर से जो भी तहरीर मिलेगी उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।