Lucknow News : सनातन विरोधियों की बुरी नजर लगने से घटी दुर्घटना | Naya Savera Network



  • प्रयागराज भगदड़ को लेकर विपक्ष पर बरसे राहुल सिंह

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ मेले में भगदड़ को लेकर विपक्षी दलों की आलोचना पर विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री राहुल सिंह आज बेहद आक्रोशित दिखाई पड़े।उन्होने रोष व्यक्त करते  हुए कहा कि सनातन और हिन्दू विरोधियों की साजिश करार देते हुए बोले कि हिंदुत्व मेला को बुरी नजर लग गई जिसके कारण हिंदू श्रद्धालुओं को अप्रिय घटना के भेंट चढ़ना पड़ा। उन्होने आगे कहा कि जो आरोप लगा रहे हैं, मेरा ये मानना है कि जितना विरोधी पक्ष है, वह सभी सनातन विरोधी हैं ,जिसके कारण इनकी बुरी नजर इस भव्य और दिव्य आयोजन पर लग गई। मुझे कहने में कोई संकोच नहीं है, जो हिंदू विरोधी है, उनकी बुरी नजर हमारे महाकुंभ पर लग गई, इस लिए ऐसी अप्रिय दुर्घटना घटी"। विपक्ष के नेता राहुल गांधी के कुप्रबंधन और बेइंतजामी वाले बयान पर राहुल सिंह ने कहा कि जिसके परनाना नेहरू और कांग्रेसी मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह पर महाकुंभ में मारे गए सैकड़ों सनातनियों की मृत्यु का दाग हो, जिसकी दादी का दामन  साधू संतों को मरवाने जैसे महापाप से रक्तरंजित  हो, ऐसे में उन्हें महाकुंभ में आकर अपना और अपने पुर्वजों का पाप धोना चाहिए न कि बेहूदा बातें करनी चाहिए। उन्होने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोपों का जबाव देते हुए कहा कि जिसके पिता द्वारा भगवान राम के सेवकों की हत्या कराई गई, जिसके कार्यकाल में हुए हिन्दू समाज के आस्था का प्रतीक कुंभ  मेले का प्रभारी मंत्री एक मुल्ले आज़म खान को बनाया गया था, जिसमें भी दर्जनों श्रृद्धालुओं की मौत हुई वह पहले अपने और अपने पिता के कुकृत्यों के लिए हिन्दू समाज से क्षमा मांगे। सरकार द्वारा मृतकों के सही आंकड़े छुपाने के आरोप का जबाव देते हुए राहुल सिंह ने कहा कि यह कहना कि सही आंकड़े नहीं दिए गए, गलत है। प्रशासन ने भी आंकड़े दिए और सरकार ने भी आंकड़े सबके सामने रखा। घटना दुखद थी। इससे हर कोई दुखी है।

मेला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस ने मिलकर तत्काल घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया, जबकि उस दिन करोड़ों लोग प्रयागराज में थे। सनातन धर्म विरोधी और सपा और कांग्रेस दोनों दल चाहते थे कि बड़ा हादसा हो जाए। सरकार की पहली प्राथमिकता थी कि किसी भी स्थिति में एक भी हादसा न होने पाए, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से यह घटना घटित हुई। प्रशासन व संबंधित संस्थाओं ने क्विक रिस्पांस से कार्य किया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें कुछ लोग हादसे का शिकार हुए, यह दुखद है। उन्होंने कहा कि 
घायल भी कह रहे कि व्यवस्था में कोई खामी नहीं । 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घायलों का समुचित उपचार कराया गया। कुछ घायल प्रयागराज मेडिकल कॉलेज अभी भी में हैं, शेष अपने परिवार में जा चुके हैं। मुख्यमंत्री द्वारा मंत्रियों, मुख्य सचिव, डीजीपी, प्रशासन के सभी लोगों के साथ बैठक की गई। प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में भर्ती लोगों से मैंने भी मुलाकात की वे सभी कह रहे थे कि व्यवस्था में किसी प्रकार की खामी नहीं थी। जिसके उपरांत मैने अपने संगठन के हजारों स्वयं सेवकों को भी कुंभ मेला में सहयोग के लिए लगाया है।


*➡️ New batch start from 1st MARCH 📔 🅰️🆚 ACADEMY 📚 Director:- ASHISH SINGH Mob. 7007143457  📚 VAIBHAV SIR Mob. 7007899570 📚 SARVESH SIR Mob. 8881930398 📚 VIVEK SIR Mob.: 8887685963 📍Geeta Gyan Mandir, Muradganj, (Behind Suhag Palace), Naiganj, Jaunpur *
Ad

*Umanath Singh Hr. Sec. School | A Sr. Sec. School Affiliated to CBSE, New Delhi | LKG to Class IX & XI | Registration for ADMISSION OPEN 2025-26 | The Choice of Winners | #Creative Education Plan # Activity Oriented Curriculum # Peaceful & Good Environment # Special Curriculum for Sport & Art # Loving & Caring Teachers # Transport Facility Available | Shankarganj, Maharupur, Jaunpur (UP) 222180 | CONTACT US - 9415234208, 7705805821, 9839155647 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें