Lucknow News : किसानों के उत्थान से ही देश का विकास संभव : आनंदीबेन | Naya Savera Network
- राज्यपाल ने अंतर्राष्ट्रीय आलू क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का किया उद्घाटन
- प्रदेश एवं किसानों के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध : केशव मौर्य
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को राजभवन के गांधी सभागार में अंतर्राष्ट्रीय आलू क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने किसानों की समस्याओं के समाधान और उनके आर्थिक सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने किसानों को ऑर्गेनिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें अपने उत्पादों के लिए सही बाजार और उचित मूल्य की व्यवस्था मिलनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक जिले में संबंधित विभाग से संपर्क कर किसानों को ऑर्गेनिक खेती की सुविधाएं दी जाएं। इसके अलावा, उन्होंने कोल्ड स्टोरेज में सोलर एनर्जी की व्यवस्था करने पर जोर दिया ताकि बिजली खर्च कम हो और किसानों को अधिक लाभ मिले। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राज्यपाल के मार्गदर्शन और प्रेरणा से प्रदेश न केवल कृषि बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। उन्होंने घोषणा की कि देश और प्रदेश के विकास के लिए जो भी आवश्यक होगा, सरकार हर संभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। सम्मेलन के दूसरे सत्र की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राजभवन में सम्मेलन आयोजित कराए जाने के लिए राज्यपाल को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य किसानों के सम्मान को बढ़ाना है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Lucknow
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News