Lucknow News : बिहार से बड़ोदरा 55 लाख की चरस ले जा रहे तस्कर को पकड़ा | Naya Savera Network



  • ट्रॉली बैग में छिपाकर ट्रेन से ले जा रहा था चरस

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने 11 किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत मार्केट में करीब 55 लाख रुपए बताई जा रही है। बिहार के सिवान दुमका निवासी तस्कर राजेश कुमार ट्रेन में कपड़ों में छिपाकर तस्करी कर रहा था।

तस्कर राजेश ट्रेन से डिमांड के हिसाब से ग्राहकों को सप्लाई करता था। वह छपरा से बड़ोदरा जा रहा था। लखनऊ चारबाग स्टेशन पर बोगी से मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। एसटीएफ के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर राजेश को मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-6 से पकड़ा गया। वह सीट नंबर-30 पर बैठकर जा रहा था। 

राजेश ने पूछताछ में बताया कि वह काफी दिनों से चरस की सप्लाई करता है। उसको यह चरस उसके गांव के बगल में रहने वाला महमूद छपरा रेलवे स्टेशन पर देता था। जिसे कपड़ा रखने वाली ट्राॅली बैग में छिपाकर मांग के हिसाब से पहुंचाता था। इस खेप को उसे बड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर एक युवक को देना था। एक सप्लाई के लिए 50 हजार रुपए मिलते थे।




*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें