Jaunpur News : सीहीपुर रेलवे क्रासिंग के पास सड़क हादसा, 1 की मौत, 6 घायल | Naya Savera Network
- 4 लोगों की हालत गंभीर, बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर
मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर रेलवे क्रासिंग के पास सोमवार की सुबह लगभग 7 बजे महाकुंभनगर से आजमगढ़ जा रही एक तेज रफ्तार कार खड़ी रोडवेज बस में जा घुसी। हादसे के बाद आस-पास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। चीख पुकार से अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस और स्थानीय पुलिस को सूचना दी और राहत कार्य में जुट गए। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस के जरिए सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने एक वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। घटना में छह लोग घायल हो गए जिसमें 4 लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
बताते हैं कि सीहीपुर रेलवे क्रासिंग के पास स्थित एक ढाबे पर रोडवेज बस खड़ी थी और बस के यात्री चाय-नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान महाकुंभनगर की तरफ से तेज रफ्तार कार आ रही थी। वह जैसे ही ढाबे के पास पहुंची सीधे खड़ी रोडवेज में जा घुसी। धमाके की आवाज सुन आस पास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। वहीं कुछ लोग यह दृश्य देखकर समझ ही नहीं पाए कि अचानक सुबह-सुबह क्या हो गया? फिलहाल सूचना एम्बुलेंस और पुलिस को देते हुए एक-एक सभी श्रद्धालुओं को कार से बाहर निकाला गया। एम्बुलेंस के जरिए सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने एक 55 वर्षीय वृद्धा सकला देवी पत्नी रमेश चौरसिया निवासी कसवां थाना दिलदारगंज आजमगढ़ को मृत घोषित कर दिया। घायल 50 वर्षीय इंद्रावती देवी पत्नी श्याम पाल, 60 वर्षीय मालती देवी पत्नी राजाराम, 25 वर्षीय शत्रुघ्न पुत्र श्याम पाल, 23 वर्षीय अभिषेक पुत्र अनिल चौरसिया, 42 वर्षीय संगीता पत्नी बहादुर चौरसिया, मासूम बच्ची प्रिया का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल संगीता, प्रिया, अभिषेक और शत्रुघ्न को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। सभी मोलनपुर अंबरपुर आजमगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News