Jaunpur News : ब्लाक प्रमुख धर्मापुर के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव | Naya Savera Network
- डीएम ने तय की 19 मार्च की तिथि
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट डा0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि नीलम पाल पत्नी अजय प्रताप पाल क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड संख्या-37 द्वारा विमलेश यादव पत्नी ओम प्रकाश (मुन्ना) प्रमुख क्षेत्र पंचायत धर्मापुर के विरूद्ध आधे से अधिक निर्वाचित सदस्यों के हस्ताक्षर व निशानी अंगूठा सहित मय शपथ पत्र अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस 20 फरवरी को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया है।
परीक्षणोपरान्त उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अधिनियम 1961, संशोधित अधिनियम 1994 तथा उत्तर प्रदेश पंचायत विधि संशोधन अध्यादेश 2007 की धारा 15(3) (1) में विहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए उक्त अविश्वास प्रस्ताव के विचारार्थ क्षेत्र पंचायत की बैठक आगामी 19 मार्च को प्रातः 11 बजे क्षेत्र पंचायत धर्मापुर कार्यालय पर एतद्द्वारा आहूत की जाती है।
उक्त बैठक की अध्यक्षता करने हेतु उपजिलाधिकारी सदर को नामित किया जाता है जो अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत बैठक की कार्यवाही सम्पन्न कराकर उसकी प्रतिलिपि उक्त दिवस को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News