Jaunpur News : शैक्षिक भ्रमण कर बच्चों ने सीखा वैज्ञानिक गुर | Naya Savera Network

  • पीएमश्री विद्यालय मिर्जापुर मछलीशहर के बच्चों ने कृषि विज्ञान केंद्र बक्शा पर किया भ्रमण

नया सवेरा नेटवर्क


जौनपुर। मछलीशहर विकासखंड के पीएमश्री विद्यालय मिर्जापुर के बच्चों का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में मंगलवार को प्रधानाध्यापक मो. इलियास के नेतृत्व में कृषि विज्ञान केंद्र बक्सा का भ्रमण कराकर विविध जानकारी कराया गया। इस दौरान वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ सुरेश कुमार कनौजिया तथा उनकी टीम के कृषि वैज्ञानिक डॉ सुरेंद्र कुमार, उद्यान कृषि डॉ राजीव सिंह, पादप सुरक्षा रूपेश सिंह, मत्स्य वैज्ञानिक डॉ हरिओम वर्मा ने बच्चों को विधिवत जानकारी दी।


इस दौरान छात्र-छात्राओं को कृषि यंत्र, जैविक खाद, ग्रीन हाउस, मधुमक्खी पालन, एकीकृत कृषि प्रणाली, पालीहाउस एवं बर्मी कपोस्ट बनने की विधियों के साथ बीजों के अंकुरण एवं कम क्षेत्रफल में कई खेती कर उत्पादन क्षमता विकसित करने का गुण भी दिखाकर सिखाया गया। इस दौरान मीटिंग हाल में बच्चों को कृषि संबंधित जानकारी दिया। भ्रमण टीम में मोहम्मद इलियास, मुन्नीलाल मौर्य, प्रमोद सिंह, बेबी शबनम, जयापाल सहित अन्य सक्रिय रूप में भ्रमण का नेतृत्व किया।


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad

नया सबेरा का चैनल JOIN करें