Jaunpur News : बच्चों में बुनियादी साक्षरता आवश्यक: अमरदीप | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। पीएम श्री विद्यालय कोढ़ा में मेरा आँगन, मेरे बच्चे कार्यक्रम का हुआ आयोजन। शुक्रवार को मेरा आँगन मेरे बच्चों के कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद की गयी। जिसमे विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना सुनायी गई व स्वागत गीत गाया गया।
कार्यक्रम में एसडीओ पंचायत उमेश चंद्र दिवेदी ने विकास खंड से विद्यालयों को सहयोग देने की बात कही। खंडशिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल ने कहा कि बुनियादी कीसाक्षरता बच्चों में आवश्यक है। प्री प्राइमरी के बच्चों को भाषाई कौशल में दक्ष बनाना आवश्यक है। एसआरजी डॉ कमलेश यादव ने समुदाय से अपील किया कि सभी लोग बच्चों को नियमित विद्यालय भेजे।
एआरपी डॉ संतोष तिवारी ने नई शिक्षा नीति के बारे में प्रकाश डाला, प्री प्राइमरी के बच्चों को खेल, गतिविधियों से जोड़ा जाय, आगनवाड़ी द्वारा बच्चों को दक्ष किया जाय।आँगन बाड़ी सुपर वाईजर किस्मत्ती देवी ने भी कार्य क्रम को संबोधित किया। न्याय पंचायत के अध्यापकों द्वारा टीएलएम मेले का आयोजन किया गया व शिक्षिकाओं द्वारा रंगोली बनाई गई। जिसका अवलोकन उपस्थित पदाधिकारियो द्वारा किया गया व सराहना की गई। सभी न्याय पंचायत से पांच निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सभी नोडल शिक्षक व न्याय पंचायत के शिक्षक, आँगनबाड़ी उपस्थित रही। संचालन अखंड सिंह ने किया व धन्यवाद रमाशंकर उपाध्याय ने ज्ञापित किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News