Jaunpur News : राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य में तेजी लाएं अधिकारी : डीएम | Naya Savera Network

  • 20 फरवरी तक समाप्त कराएं निर्माण कार्य में आने वाले अवरोध

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में भदोही-जौनपुर-अकबरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। डीएम ने प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में आने वाले सभी अवरोध 20 फरवरी तक समाप्त करते हुए कार्य में तेजी लाएं अन्यथा संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Jaunpur News : राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य में तेजी लाएं अधिकारी : डीएम | Naya Savera Network



इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और जहां पर कार्य चल रहा है वहां कार्य प्रगति पर है के सांकेतिक बोर्ड लगाया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि निर्माण कार्य के दौरान सड़क सुरक्षा के सभी मानक शत-प्रतिशत पूर्ण कराए जाए। जिलाधिकारी के द्वारा लेखपालों से हाइवे से संबंधित पत्रावलियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मुआवजे के अद्यतन की स्थिति जानकारी प्राप्त करते हुए सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि व्यक्तिगत रुचि लेते हुए अवरोध समाप्त कराए। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी और राजस्व के अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्वाह्न 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक अपने कार्यक्षेत्र के मुख्यालय पर रहकर जनसुनवाई करें अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, अधि. अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग खंड वाराणसी मृत्युंजय सहित अन्य उपस्थित रहे।



*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ