Jaunpur News : बसीरपुर गांव में तड़तड़ाई गोलियां, बीडीसी समेत दो घायल | Naya Savera Network
- जफराबाद थाना क्षेत्र की घटना
इजहार हुसैन
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बसीरपुर गांव में रविवार की सायं करीब 4 बजे सरकारी योजना को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलियों की बरसात कर दी। गोलीकांड में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सिरकोनी विकासखंड के उक्त गांव के सेक्रेटरी निषाद बस्ती तथा गौतम बस्ती में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्रों की जानकारी करने के लिए सूची तैयार करने के लिए सर्वे कर रहे थे। इस दौरान पात्रों की सूची को लेकर वर्तमान प्रधान पूनम निषाद के परिवार के पूर्व प्रधान रामहित निषाद ने आपत्ति को लेकर गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष कुमार गौतम तथा उनके चचेरे भाई सूरज कुमार गौतम से कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद रोहित, अविनाश व विवेक ने असलहा निकालकर गोली चलाना शुरू कर दिया। क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष व सूरज को पेट, सीने में गोली लग गई। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य की मां गीता देवी ने घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ तहरीर दी है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News