Jaunpur News : चिकित्सक होना समाजसेवा का एक बेहतरीन माध्यम | Naya Savera Network
अजवद काजमी
जौनपुर। जौनपुर यूनानी डॉक्टर्स के तत्वावधान में विश्व यूनानी दिवस पर मीट यूनानी डॉक्टर्स कार्यक्रम का आयोजन मोहल्ला विशेषरपुर में स्थित अरफ़ी टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस हाल में डॉ. क़मर अब्बास की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. फैयाज़ अहमद अलीग पूर्व प्रोफेसर आई.एस.टी.सी आज़मगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. सरफराज खान चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत जफराबाद उपस्थित रहे जिसकी शुरुआत हाफ़िज़ एहतेशाम ने तिलावत ए क़ुरआन से किया। इसके बाद तमाम मेहमानों का माल्यापर्ण करके और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
इसी क्रम में डॉ. सरफ़राज़ खान ने कहा कि चिकित्सक होना समाजसेवा का एक बेहतरीन माध्यम है। उन्होंने सभी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि यूनानी चिकित्सा को बढ़ावा देने में मुझसे जो हो सकेगा, प्रयास करूंगा। मुख्य अतिथि डॉ. फैयाज़ अहमद अलीग ने कहा कि सिर्फ़ इस तरह से कार्यक्रम करने से यूनानी चिकित्सा को बढ़ावा नहीं मिलने वाला है। हमें उसको इस्तेमाल में लाने की आवश्यकता है।
अध्यक्षता कर रहे डॉ. क़मर अब्बास ने कहा कि आज ज़रूरत इस बात की है कि यूनानी चिकित्सा पद्धति को बेदारी मुहिम के ज़रिए आम किया जाय और लोगों को इससे जोड़ा जाय। उन्होंने कहा कि भविष्य में इससे बड़े कार्यक्रम का आयोजन विश्व यूनानी दिवस पर आयोजन किया जायेगा। आयोजक डॉ. मोहम्मद दानिश ने सभी उपस्थित डॉक्टरों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। संचालन डॉ. अर्शी नवाज़ ने किया।
इस अवसर पर डॉ. सईद अख़्तर, डॉ. तारिक़ शेख़, हकीम शाहरुख़, डॉ. मोहम्मद अंज़र खान, डॉ. असद अहमद, डॉ. अक़दस, डॉ. शहाबुद्दीन, डॉ. हैदर अब्बास, डॉ. इरफान समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। अंत में आयोजक डॉ. मोहम्मद दानिश ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
114
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News