Jaunpur News : इस ब्लॉक के प्रमुख प्रतिनिधि को किया गया अरेस्ट, जानिए पूरा मामला | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। कर्मचारियों के अल्टीमेटम के बाद हरकत में आयी पुलिस ने सहायक विकास अधिकारी के साथ मारपीट करने के आरोपी ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि को गिरफ्तार कर लिया। खबर मिलते ही आक्रोशित कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त हो गया। मालूम हो कि बीते एक फरवरी को शाहगंज में सहायक विकास अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव को क्षेत्र प्रमुख शाहगंज के कथित प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह द्वारा गालियां देकर मारा-पीटा गया। इस घटना के विरोध में समस्त कर्मचारी संगठनों की आपातकालीन बैठक हुई जिसमें प्रमुख रूप से खण्ड विकास अधिकारी संगठन, ग्राम विकास अधिकारी संगठन, ग्राम्य विकास मिनिस्टिरियल एसोसिएशन, ग्राम पंचायत अधिकारी पंचायत संगठन, सहायक विकास अधिकारी पंचायत संगठन, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता संगठन, सहायक विकास अधिकारी कृषि संगठन, उ.प्र. मनरेगा कर्मचारी महासंघ, मनरेगा एपीओ संघ, मनरेगा तकनीकी सहायक संघ, मनरेगा लेखा सहायक संघ, मनरेगा कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संगठन एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं राज्य कर्मचारी महासंघ सम्मिलित रहा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 3 फरवरी की रात तक यदि तथाकथित प्रमुख प्रतिनिधि शाहगंज अजय कुमार सिह की गिरफ्तारी नहीं होती है तो मंगलवार से समस्त विभाग, समस्त विकास खण्ड एवं विकास भवन सम्पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार कर बंद करा दिया जाएगा। कर्मचारियों के अल्टीमेटम के बाद हरकत में आयी पुलिस ने सुबह 8 बजे आरोपी अजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
- कर्मचारियों ने वापस लिया कार्य बहिष्कार