Jaunpur News : पीड़ितों को न्याय दिलाएं अधिकारी : डीएम | Naya Savera Network
- सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों सुनी समस्याएं
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में तहसील मछलीशहर में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना। कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि फरियादियों की समस्याओं का प्रभावी निस्तारण कराया जाए जिससे पीड़ितों को न्याय मिल सके। डीएम के द्वारा समस्त लेखपाल को निर्देशित किया गया कि शिकायतकर्ताओं की ऐसी समस्याएं जिनका निस्तारण मौके पर किया जाना संभव है, उसे प्राथमिकता देते हुए निस्तारित कराएं। इस दौरान 96 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 20 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी रामअक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में तहसील मड़ियाहूं के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसी क्रम में अन्य तहसीलों में भी फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
- संपूर्ण समाधान दिवस में आए 48 मामलों में 6 निस्तारित
मड़ियाहूं तहसील परिसर स्थित सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षैबर की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान कुल 48 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 6 का मौके पर निस्तारण करते हुए शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को इस आशा से भेजा गया कि वह उसका समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। इस अवसर पर एसडीएम कुणाल गौरव, प्रभारी तहसीलदार सत्येंद्र मौर्य सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News