Jaunpur News : काशी विश्वनाथ दर्शन को जा रही टूरिस्ट बस ट्रक से टकराई | Naya Savera Network
- डेढ़ दर्जन दर्शनार्थी घायल, नौपेड़वा बाजार में हुई दुर्घटना
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अयोध्या धाम से काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए जा रही टूरिस्ट बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी जिसमें सवार करीब डेढ़ दर्जन दर्शनार्थी घायल हो गए। रात्रि में सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस सभी घायलों को नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल ले गयी जहां इलाज के दौरान 5 घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अधीक्षक डॉ. जीके सिंह ने रात्रि विश्राम व चाय पानी की व्यवस्था करवाई। छत्तीसगढ़ के थाना बसना, थाना व ब्लॉक सरईपाली व पिथौरा ब्लॉक के अलावा बड़ौदा बाजार के 52 श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस पर सवार हो श्रद्धालु बीते 27 जनवरी को प्रयागराज स्नान के लिए निकले थे।
श्रद्धालु स्नान करते हुए अयोध्या धाम पहुंच वहां रामलला के दर्शन कर शनिवार दोपहर 1 बजे काशी विश्वनाथ धाम के लिए निकले। बस में सवार मामूली रूप से घायल आशा कार्यकत्री व गांव की सरपंच सफेदबाई पटेल ने बताई कि रास्ते में भीषण जाम के बीच रात्रि करीब बस घटनास्थल के पास पहुंची अधिकांश दर्शनार्थी नींद में सो रहे थे तभी तेज आवाज के साथ बस सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। बस में चीख पुकार मच गयी। बताते हैं कि बस चालक को झपकी आ गयी थी। रात्रि में पीछे से आ रहे वाहन सवार लोगों ने फोन पर एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एम्बुलेंस स्वास्थ्यकर्मियों ने घायलों को नौपेड़वा अस्पताल पहुंचाया जहां मौजूद अधीक्षक डॉ. जीके सिंह व ड्यूटी पर मौजूद डॉ. रमाकांत यादव व फार्मासिस्ट लालजी वर्मा ने इलाज शुरू किया।
चिकित्सक द्वारा गंभीर रूप से चोटिल भानुमती 40 वर्ष पत्नी मकरध्वज, कान्हा साहू 25 वर्ष पुत्र कन्दर, गोपकान्त 60 वर्ष पुत्र जगदीश, जोराबाई 60 वर्ष पत्नी सियाराम एवं जोराबाई 57 वर्ष पत्नी कांताप्रसाद को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। बस में सवार अन्य करीब दर्जनभर से अधिक मामूली रूप से घायलों का इलाज अस्पताल पर किया गया। अधीक्षक ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं की बेड पर सोने व उनके चाय नाश्ते की व्यवस्था कर दी गई थी।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News