Jaunpur News : विद्यार्थियों को डिजिटल युग से जोड़ने की पहल सराहनीय | Naya Savera Network
- 441 छात्रों को दिया गया स्मार्टफोन
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। क्षेत्र के आरडीएस ग्रुप आफ कॉलेज भाऊपुर में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आलोकमणि मिश्रा जनरल मैनेजर अमूल डेयरी वाराणसी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल युग से जोड़ने की जो पहल की है वह काबिले तारीफ है इससे बच्चों का नैतिक विकास के साथ-साथ सर्वांगीण विकास संभव होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरली पाल प्रांत कार्यवाहक काशी प्रान्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया।
पूर्व ब्लाक प्रमुख चेयरमैन संयोजक शिक्षण प्रकोष्ठ बीजेपी संदीप सिंह ने कहा कि सहयोग संचार को सिंक्रनाइज करने के लिए मोबाइल फोन का दायरा इसे एक असाधारण सामाजिक उपकरण बनता है और छात्रों, शिक्षकों, अभिभावक और व्यापक स्कूल समुदाय के बीच सहयोग को बढ़ाता है। स्मार्टफोन के साथ-साथ सामाजिक संपर्क बढ़ता है और स्कूल समुदाय से हर समय जुड़ा रहता है। इस अवसर पर बी फार्मा, डी फार्मा, बीए, बीएससी के 441 छात्रों को स्मार्टफोन टैबलेट वितरण किया गया। स्मार्टफोन टैबलेट पाते ही बच्चों चेहरे खिल गये। अध्यक्ष ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News