Jaunpur News : सेवा समर्पण संस्थान जौनपुर इकाई की बैठक सम्पन्न | Naya Savera Network

  • वनवासी हमारे ही भाई हैं: डा. एसएन राय
  • वनवासी बच्चों के लिये जौनपुर में छात्रावास खुले: डा. सुभाष

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से सम्बद्ध सेवा समर्पण संस्थान जौनपुर इकाई की बैठक नेहरू बालोद्यान स्कूल भूपतप‌ट्टी के प्रांगण में सम्पन्न हुई।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि वाराणसी से आये प्रदेश अध्यक्ष डा. एस०एन० राय (नाक, कान गला विशेषज्ञ) ने कहा कि वनवासी हमारे ही रक्त हैं, भाई हैं जो किन्हीं कारणों से हमारी ही उपेक्षा के चलते हमसे विछड़ गये हैं। आज उनके स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार की व्यवस्था हमें करनी होगी। वनवासी कल्याण आश्रम वनवासी बच्चों की मुफ्त शिक्षा के लिये प्रत्येक जिले में छात्रावास के माध्यम से उन्हें शिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगरवासी सभी भाइयों का कर्तव्य है कि तन-मन-धन से उनकी सहायता करें और देश की मुख्य धारा में उन्हें जोड़ने का पुरजोर प्रयास करें।
इसी क्रम में डॉ० सुभाष सिंह आर्थो ने जौनपुर में भी वनवासी बच्चों की सुन्दर व्यवस्था के लिये छात्रावास खोलने का आह्वान किया। विद्यालय के प्रबन्धक एवं सेवा समर्पण संस्थान के संरक्षक डा० सी०डी० सिंह ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देने का आग्रह किया। डॉ० सी०डी० सिंह की ओर से वनवासी बच्चों के वास्ते 500 किलो चावल का सहयोग किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला मन्त्री मानिक चन्द्र सेठ ने किया।
इस अवसर पर संगठनमन्त्रीद्वय पतिराम, राजनाथ, गंगा समग्र संगठन के भृगुनाथ पाठक, अविनाश गुप्त, अनिल सेठ, आलोक कुमार, पवन साहू, ओम प्रकाश, धर्मेन्द्र साहू, संरक्षक जगत नारायण चौरसिया, रतन साहू, सोमेन्द्र कुमार, सन्दीप कुमार, मोती लाल गौड़ अतुल जायसवाल, सन्तोष श्रीवास्तव, डा० सन्दीप पाण्डेय, डॉ० उमंग श्रीवास्तव, शरद साहू, संस्था के प्रान्तीय अधिकारी बृजवासी पुरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।



S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
AD

नया सबेरा का चैनल JOIN करें