Jaunpur News : संविधान जानो प्रतियोगिता में बच्चों ने किया प्रतिभाग | Naya Savera Network

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक के कौवापार गांव में स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान में संविधान जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत जफराबाद के चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. सरफराज खान ने बच्चों को अवार्ड, कापी, पेन देकर सम्मानित किये। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुषमा यादव, द्वितीय स्थान कुनाल वर्मा, तृतीय स्थान विराट यादव ने प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरीके की प्रतियोगिता कराना एक सराहनीय कदम है जिससे बच्चों को संविधान के बारे में जानकारी प्राप्त होगी तथा उनको अपने देश के संविधान के बारे मे पढ़ने का अवसर मिलेगा। संस्थान के संस्थापक नितेश यादव की तारीफ़ करते हुए कहा कि लॉकडाउन से विगत 4 वर्षों से बच्चों को निःस्वार्थ भाव से शिक्षा देना एक पुनीत कार्य है। समय-समय पर ऐसे प्रतियोगिता कराना एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करना संस्थान की तरफ से बच्चों के लिए एक अच्छा अवसर है। संस्थान के संस्थापक नितेश यादव ने कहा कि समाजवादी शिक्षण संस्थान के द्वारा हर साल संविधान को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। नितेश यादव ने आये हुए सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर सेंटर हेड दीपेंद्र यादव, अत्येंद्र, रामअजोर मौर्या, राहुल, हेमंत, लकी, ओम आदि लोग उपस्थित रहे।

*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें