नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर चौराहे पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दो कारों में टक्कर हो गई जिसे एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर चौराहे पर एक बाइक सवार अचानक मडियाहूं रोड से थाना गद्दी रोड पर निकला तभी वाराणसी की तरफ से आ रही कार बाइक सवार के बचने के चक्कर में शिव कुमार यादव निवासी आजमगढ़ ने अपनी कार का पावर ब्रेक मारा जिससे पीछे से आ रही कार ने आगे वाली कार में टक्कर मार दिया जिससे कार में बैठी आशा अंकुशपुरी निवासी पुणे महाराष्ट्र गंभीर रूप से घायल हो गई और कार में सवार उनके बेटे संदीप और श्याम प्रजापति लव कुश यादव बाल-बाल बच गये। यह सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ मे स्नान करने के लिये जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को 108 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी ले गये जहां उसका उनका इलाज चल रहा है।
फतेहगंज में दो वाहनों की भिड़ंत, 5 घायल
सिकरारा। बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार के समीप प्रयागराज मार्ग पर मंगलवार की देर रात अर्टिका कार एवं स्कार्पियो की टक्कर में कार सवार कुल 5 लोग घायल हो गए। घायल तीन लोगों के बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल के समीप रात करीब डेढ़ बजे जंघई बाजार निवासी मठोई गांव निवासी अर्टिका कार सवार 28 वर्षीय सुनील कुमार यादव, 30 वर्षीय मंजू यादव, 10 वर्षीय अदिति, 15 वर्षीय साक्षी यादव, 12 वर्षीय शिवम् यादव सिटी स्टेशन से उतरकर अपने घर जा रहे थे। कार सवार लोग जैसे ही फतेहगंज बाजार के समीप एक ढाबे के पास पहुंचे सामने से आ रही स्कार्पियो चालक अपनी कार को अचानक मोड़ दिया। उसी समय पहुंची अर्टिका कार स्कार्पियो से जा टकराई। टक्कर होते ही कार में चीख पुकार मच गई। बाजार में ही मौजूद पुलिसकर्मियों एवं ग्रामीणों ने पहुंचकर कार सवार घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची 108 नम्बर एम्बुलेंस सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
 |
Ad
|
 |
विज्ञापन
|