Jaunpur News : धान एवं गेहूं की कटाई में आंखों की सुरक्षा जरूरी: प्रो. अनूप घोष | Naya Savera Network
- पूविवि में दो दिवसीय व्याख्यानमाला का हुआ समापन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग में दो दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत पीजीआई चंडीगढ़ के माइक्रो बायोलॉजी डिवीजन के प्रो. अनूप के० घोष का व्याख्यान आयोजित हुआ जहां उन्होंने पहले दिन फंगल किरैटाइटिस एवं दूसरे दिन शनिवार को सूक्ष्म जीव विज्ञान एवं इसमें सम्भावनाओं के विषय पर व्याख्यान दिया।
साथ ही प्रो. घोष के कहा कि फसलों की कटाई के समय किसानों की लापरवाही के कारण धान के छिलकों के आंखों में लगने के कारण कार्निया की ऊपरी परत डैमेज हो जाती है जिससे फंगल किरैटाइटिस रोग को फैलाने वाले फंगस आँखों को संक्रमित कर देते हैं। सही समय पर इलाज न कराने पर रोगी के आंखों की रोशनी चली जाती है। इसके अलावा उन्होंने कोविड के दौरान होने वाले ब्लैक फंगस का मुख्य कारण भी विस्तार में समझाया। प्रो. घोष के अनुसार अत्यधिक मात्रा में लिये जाने वाले स्टेरॉयड और कोविड के संक्रमण में बढ़े डाइबिटीज को ब्लैक फंगस का मुख्य कारण बताया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News