Lucknow News : बाइक आमने-सामने भिड़ीं, एक की मौत | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। मुंशी पुलिया चौराहे के पास गुरुवार रात दो बाइक आमने-सामने भिड़ गईं। टक्कर में बिजली मिस्त्री की जान चली गई। वहीं एक युवक घायल हो गया। पुलिस दुर्घटना के बाद दोनों को लोहिया अस्पताल ले गई। जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है। गाजीपुर पुलिस के मुताबिक इंदिरानगर सेक्टर 12 निवासी रामनिवास बाइक से घर लौट रहे थे। वहीं हरिहर नगर निवासी बिजली मिस्त्री गंगाराम वर्मा (55) रॉन्ग साइड से किनारे-किनारे आ रहे थे। मुंशी पुलिया के बाद दोनों की बाइक आमने सामने टकरा गईं। उन्होंने बताया कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस दोनों को लोहिया अस्पताल ले गई। जहां गाजीपुर इस्माइल गंज के हरिहर नगर निवासी गंगाराम को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना उनकी पत्नी शिवरानी को दी गई। यहां पर गंगाराम पत्नी शिवरानी के साथ अकेले रहते थे। उनके बच्चे नहीं हैं। दूसरी तरफ घायल रामनिवास की भर्ती कर लिया गया।