Article : पूर्व सैनिक रंजीत जाधव भारत भारती रत्न से हुए सम्मानित | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
अंतर्राष्ट्रीय साहित्यि सामाजिक व सांस्कृतिक न्यास काव्यसृजन परिवार मुम्बई की 143 वीं मासिक काव्यगोष्ठी में पूर्व सैनिक आ.रंजीत जाधव जी "भारत भारती" रत्न से हुए सम्मानित|संस्था काव्यसृजन ने उनके द्वारा की गई देश सेवा के लिए मोमिंटो शाल श्रीफल सुन्दरकाण्ड की पुस्तक व पुष्पगुच्छ से सम्मानित कर अभिभूत हुई|आयोजन की अध्यक्षता गीतकार रामजी कनौजिया ने की|संचालन मशहूर पत्रकार शायर सलीम वस्तवी"अजीजी" जी ने बड़े ही उम्दा अंदाज में कर सबको सम्मोहित कर लिया|
ऐरो एकाडमी सफेदपुल साकी नाका के प्रांगण में आयोजित इस काव्यसंध्या की रौनक रहे "आत्मिक" श्रीधर मिश्र,गुरुप्रसाद गुप्त,सलीम वस्तवी"अजीजी",डॉ ओमप्रकाश तिवारी,शिवनारायण यादव,ताज मोहम्मद सिद्दीकी,हीरालाल यादव"हीरा" लल्लन गुप्त,अनुपम नीरज दूबे,सुनील गुप्त,सुरेन्द्र तिवारी,रामजी कनौजिया आदि रहे|उपरोक्त निम्नलिखित कवियों ने आयोजन को अपनी स्वरचित नवीन रचनाओं से सभागार में उपस्थित सभी श्रोताओं को आनंदित किया|
अध्यक्षीय भाषण में आ.रामजी कनौजिया ने सबकी रचनाओं की सुन्दर व्याख्या की|सम्मान मूर्ति पूर्व सैनिक रंजीत जाधव जी ने आयोजन में पधारकर आयोजन की गरिमा बढ़ाये|और आयोजन की व आयोजक की मुक्त कंठ से सराहना की|आभार संस्था के उपाध्यक्ष गुरु प्रसाद गुप्त जी ने प्रकट किया|राष्ट्र गान के उपरांत आयोजन अपनी पूर्णता को प्राप्त हुआ|