Jaunpur News : कुष्ठ से विकलांग लोगों की निःशुल्क सर्जरी की है व्यवस्था: डा. प्रभात | Naya Savera Network
- कहा— 12 हजार रूपये दी जाती है, रहने—खाने की व्यवस्था नि:शुल्क
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद में 30 जनवरी से 13 फरवरी तक कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ0 प्रभात कुमार ने बदलापुर, नौपेड़वां, बख्शा आदि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का दौरा किया जहां सभी आशा कार्यकर्ता, आशा संगिनी और डाक्टर लोग उपस्थित मिले। उन्होंने इन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से कुष्ठ रोग की समाज में स्थिति, कुष्ठ रोग के प्रति लोगों के मन में भ्रांतियां, उन भ्रांतियों को कैसे दूर किया जाय, भ्रांतियां दूर करने के लिए किन-किन उपायों को अपनाया जाय सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही रोग की सही जानकारी होने, संकोच न करने और जल्द से जल्द जांच कराकर इलाज शुरू करा देने के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने का निर्णय लिया।
बख्शा ब्लाक के पंचायत भवन पर उन्होंने ब्लाक क्षेत्र के प्रधानों से मुलाकात कर उन्हें जागरूक किया। उन्हें बताया कि आप समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं। आपकी कही बातों पर गांव वाले आसानी से अमल कर लेते हैं। उन्हें बताया कि कुष्ठ रोग के बारे में सही जानकारी होना, समय से इलाज हो जाना हमारे अभियान का प्रमुख हिस्सा है। लोग जागरूक रहें और समय से इलाज करा लें।
जो लोग कुष्ठ रोग के कारण विकलांग हुए हैं, उनके लिए शासन ने राकेस्ट्राटिव सर्जरी की व्यवस्था की है। यह सर्जरी प्रयागराज जिले के नैनी तथा अयोध्या में उपलब्ध है। यह सर्जरी पूर्णतया निः शुल्क की जाती है और संबंधित मरीज को 12 हजार रुपए की धनराशि भी मिलती है। इतना ही नहीं, रहने और खाने की व्यवस्था मुफ्त में रहती है। वहीं समाज कल्याण विभाग की ओर से कुष्ठ रोग से विकलांग हो चुके लोगों को 3 हजार रूपये पेंशन की व्यवस्था की जाती है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News