Lucknow News: अभिनेत्री शशि शर्मा सहित कई विभूतियों को मिला सम्मान | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था एलायंस सोशल एण्ड कल्चरल सोसाइटी के तत्वावधान में आज शाम सहकारिता भवन प्रेक्षागृह में आयोजित सम्मान समारोह में फिल्म अभिनेत्री शशि शर्मा सहित अनेक विभूतियों को अवार्ड-ए-तिरंगा मिला। समारोह में मुख्य अतिथि सुधीर एस हलवासिया वरिष्ठ भाजपा नेता, विशिष्ट अतिथि मुरलीधर आहूजा और दिलावर हुसैन ने सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों फिल्म अभिनेत्री शशि शर्मा, लेखक-निर्देशक जावेद बेग, आईपीएस अपर निदेशक पुलिस अखिलेश निगम, आनन्द कुमार शाही सचिव फिश पोल्ट्री, हाजी इरशाद अहमद, अभिनेता अब्दुर रहमान, जी.एस. वालिया, शिक्षक हाजी इस्लामुद्दीन, शकील अहमद, इरफान लखनवी, समाजसेवी मेंहदी हसन और सब्बू कुरैशी को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर अवार्ड-ए-तिरंगा सम्मान से सम्मानित किया। इसके पूर्व अधीरा यादव ने गणेश वंदना पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन डॉ अनीता सहगल वसुन्धरा और धन्यवाद ज्ञापन असलम जावेद सिद्दीकी ने दिया।