Varanasi News: चोरी की बाइक के साथ चोर धराया, चेकिंग के दौरान मिला सफलता | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

 वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के क्रम में बड़ागांव पुलिस ने पांचों शिवाला तिराहा ग्राम रसूलपुर के समीप शातिर वाहन चोर को पकड़ा। उसके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई। उसे थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।  पुलिस को सूचना मिली कि शातिर वाहन चोर करन कुमार पुत्र सुधीर शाह उर्फ पिन्टू निवासी सिंहेस्वर रोड, थाना मधेपुरा, जिला मधेपुरा, बिहार पांचों शिवाला तिराहे के पास मौजूद है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने घेरेबंदी कर आरोपित को धर-दबोचा। आरोपित के पास जो बाइक बरामद की गई वह चोरी की थी। 

उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि गाजीपुर जिला बासुचक से बाइक चोरी किया था। उसे बेचने जा रहा था। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह, उपनिरीक्षक नन्दलाल कुशवाहा, अविनाश सिंह, उपनिरीक्षक प्रशिक्षु अवधेश गुप्ता और हेड कांस्टेबल बृजभूषण यादव शामिल रहे।


*Happy New Year 2025: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें