UP News : डीएम ने सुनी जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई के निर्देश दिए।जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी ने दूरभाष पर अधिकारियों से बातचीत कर यह सुनिश्चित करने को कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतों का निस्तारण हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए और इसका समाधान समय सीमा के भीतर हो।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि किसी भी शिकायत के निस्तारण में गुणवत्ता से समझौता न किया जाए। जनसुनवाई के दौरान आए लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर उम्मीद जताई कि प्रशासन जल्द ही ठोस कदम उठाएगा।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News